
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-अर्की,राजकीय महाविद्यालय अर्की में रोवर्स और रेंजर्स इकाई ने दूसरे दिन के प्रवेश सत्र के दौरान पहले मार्च पास किया और उसके बाद पास लगाते हुए पानी के रिजर्वॉयर के पास प्लास्टिक के कूड़े का पूर्णता निदान किया।

इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता शर्मा ने बच्चों के इस प्रयास की बहुत प्रशंसा की तथा उन्होंने कहा कि जंगलों की सुरक्षा और पानी के बचाव के ऊपर विशेष ध्यान देने को कहा उन्होंने कहा कि वर्तमान में बदलते हुए पर्यावरण का एक बड़ा कारण जंगलों में लगने वाली आग है । इस मौके पर रोवर रेंजर लीडर संदीप कुमार और हेमलता तथा फॉरेस्ट विभाग से बीओ भक्त राम व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।








