ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- रविवार, 23 फरवरी 2025 को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की शिक्षाओं से प्रेरित होकर जोन सोलन 5A की ब्रांच अर्की एवं बलेरा के संतों द्वारा प्रोजेक्ट अमृत: स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के अंतर्गत जल संरक्षण सेवा का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बलेरा और साई की पानी की 6 बावड़ियों की सफाई की जाएगी।

इस सेवा कार्य का उद्देश्य जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखना और समाज को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे होगी और 11 बजे तक चलेगी। सेवा कार्य में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुबह का नाश्ता बलेरा में और दोपहर का भोजन साई पाट्टा में रखा गया है।

इस आयोजन में ब्रांच अर्की के मुखी गरीब दास और ब्रांच बलेरा के इंचार्ज रमेश के साथ समस्त साध संगत सक्रिय रूप से भाग ले रही है। सेवादल अधिकारी यूनिट नं 663 के संचालक जोगिंदर सिंह और शिक्षक नरेंद्र शर्मा भी इस सेवा कार्य को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।


