ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़- पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7.29 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 21/22 जनवरी 2026 की मध्यरात्रि के दौरान नियमित गश्त के समय की गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान सलोगड़ा के समीप एक सुनसान स्थान पर खड़ी बोलेरो गाड़ी में बैठे एक युवक की संदिग्ध गतिविधियों के चलते तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 7.29 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील पुत्र इंदर सिंह, निवासी गांव लबरोग, तहसील चौपाल, जिला शिमला, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है। मौके पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस हिरासत में लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

