ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की के बुईला में सोमवार को चमत्कार युवा मंडल बुईला द्वारा आयोजित भूपेन्द्र मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विधिवत शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर जयनगर मंडल भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष जुगल किशोर एवं अर्की भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष हरीश शर्मा संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से खेल को खेल भावना,अनुशासन और भाईचारे के साथ खेलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं और आपसी सहयोग व एकता को मजबूत करते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने टूर्नामेंट आयोजन समिति को ₹3100/- की राशि अपनी ओर से सहयोग स्वरूप भेंट की। आयोजक चमत्कार युवा मंडल बुईला ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कमल ठाकुर,सोहन लाल ठाकुर, शेर सिंह, नन्द लाल ठाकुर, भूषण ठाकुर,कमलेश महेन्द्र राजेन्द्र पवन अमन भुवनेश्वर हैप्पी जतिन खेमराज बोबी रमन पियुश व प्रवीण सहित अन्य उपस्थित रहे।





