दाड़लाघाट विद्युत बोर्ड कार्यालय के स्थानांतरण से स्थानीय लोगों में रोष

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के दाड़ला सब उपमंडल कार्यालय को दाड़लाघाट से स्यार में स्थानांतरित करने के निर्णय से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि यह निर्णय उनके लिए परेशानी का कारण बन रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तक बहुत से लोग विद्युत बोर्ड के ऐप की जानकारी से अनभिज्ञ हैं और उन्हें ऐप को लोड करने में दिक्कतें आ रही हैं।

इसके अलावा कुछ लोगों के पास फोन तो है,लेकिन बिल की अदायगी का कोई विकल्प नहीं है। स्थानीय लोगों ने कहा कि जब से कार्यालय को स्थानांतरित किया गया है,लोग कार्यालय के पास जाकर अपने घरों को लौट रहे हैं। क्योंकि बिजली का कार्यालय लगभग 1 किलोमीटर दूर चला गया है,वाहनों की अत्यधिक आवाजाही है बूढ़े बुजुर्गों को सड़क पर पैदल चलना जोखिम भरा है, इस सब के कारण स्थानीय लोगों को ज्यादा दिक्कतें आनी शुरू हो गई है। स्थानीय लोगों ने विद्युत बोर्ड प्रबंधन से आग्रह किया है कि कैश कलेक्शन सेंटर पुराने कार्यालय के आसपास रखा जाए,ताकि उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो।

इस मामले में स्थानीय लोगों में परसराम,सोहनलाल,कमलेश शर्मा,योगीन्द्र,श्याम लाल,जगन्नाथ,चमन लाल शर्मा,किरपा राम,रमेश,परमा नंद,प्रकाश,मनोज कुमार,मनोज,बाबू राम शर्मा,प्रेम केशव,जय सिंह ठाकुर,नरेंद्र आदि ने अपना विरोध प्रकट किया है। दाडलाघाट में आयोजित सब उपमंडल दाड़लाघाट सुधार सभा की बैठक में दाडलाघाट सुधार सभा के महासचिव प्रेम केशव ने अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता से आग्रह किया है कि उपभोक्ताओं की दिक्कत को नजरंदाज न किया जाए।

बॉक्स…..

उधर,विद्युत उपमंडल दाडलाघाट के सहायक अभियंता सचिन आर्य का कहना है कि जिस जगह पर पहले दफ्तर चल रहा था,वह स्थान कार्यालय के कार्यों के लिए अपर्याप्त था, इस वजह से इसे दूसरी जगह स्थानांतरित करना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया जाएगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page