
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में जल संरक्षण का संदेश देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम यूथ और ईको क्लब के द्वारा आयोजित किया गया,जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने की। इस अवसर पर छठी से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई,जिसमें विद्यार्थियों ने जल संरक्षण के महत्व को दर्शाया। प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर के द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने अपने संदेश में बच्चों से जल का सदुपयोग करने का आग्रह किया और कहा कि पानी की एक एक बूंद बहुत ही कीमती होती है। हमें इसका बहुत ही सोच समझकर उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमारी बट्टू,ईको क्लब प्रभारी रुचि गुप्ता और प्रवक्ता इतिहास व मीडिया प्रभारी अमर सिंह वर्मा भी उपस्थित रहे।








