
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दी अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़लाघाट का वार्षिक साधारण अधिवेशन 23 फरवरी रविवार को प्रातः 11 बजे शिव मंदिर दाड़लाघाट में आयोजित किया जाएगा। इस अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 के आय-व्यय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा वर्ष 2019 से सभा में उत्पन्न विवाद के कारण सभा कार्यकारिणी के चुनाव न होने के बारे में विस्तृत जानकारी और चर्चा की जाएगी। कुछ सदस्यों ने उच्च न्यायालय में चुनाव न कराए जाने के बारे में एक याचिका दायर की है,जिस पर भी चर्चा की जाएगी।

दी अंबुजा दाड़ला कश्लोग मांगू परिवहन सहकारी सभा समिति दाड़ला प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला ने बताया कि सभा के अधिवेशन में 2019 से पहले चल रही उथल-पुथल और पूर्व कार्यकारणी के कारनामों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। सभा के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अधिवेशन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिवेशन में निर्धारित एजेंडा के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि अनुपस्थिति की दशा में सदस्य के नाम और गाड़ी नंबर की सूची अलग से बनाई जाएगी। अधिवेशन के बाद सहभोज की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी सदस्यों को इस अधिवेशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।








