ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की,लोक निर्माण विभाग अर्की में मल्टी टास्क वर्करों के लिए भर्ती प्रक्रिया बुधवार से शालाघाट स्थित कोटली मैदान में शुरू हुई । बेरोजगारी की मार झेल रहे ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं ने भी इस भर्ती के लिए अपने आवदेन किए है । इस आयोजित भर्ती प्रक्रिया में युवाओं के शारीरिक टेस्ट के साथ उनके दस्तावेजों की जांच भी की जा रही है । शारीरिक टेस्ट में पुरुष को 50 किलो की सीमेंट की बोरी उठाकर 50 मीटर की दूरी एक मिनट में तय करनी है । वहीं महिला को 25 किलो भार की बोरी उठाकर 50 मीटर की दूरी डेढ़ मिनट में पूरी करनी है ।

लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता ई0 रवि कपूर ने कहा कि उपमण्डल लोक निर्माण विभाग अर्की में मल्टी टास्क वर्करो के लिए 147 पदों 850 लोगों ने आवेदन किया है । बुधवार को हुई भर्ती प्रक्रिया में 100 लोगों ने भाग लिया,जिसमें 3 लडकियां भी शामिल थी । उन्होंने कहा कि अगली भर्ती 19 जुलाई को लोक निर्माण विभाग अर्की के विश्राम गृह में आयोजित की जाएगी ।




