अर्की थाने में बिजली की तार चोरी को लेकर मामला दर्ज,पुलिस कर रही छानबीन ।

ब्यूरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- अर्की, पुलिस थाना अर्की में तार चोरी का मामला दर्ज किया गया है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युद्धवीर सिंह पुत्र कृष्णचन्द निवासी गांव दरोबड़ी डा0 हिम्मर तह0 टौणीदेवी (बमसन) जिला हमीरपुर हि0प्र0 ने अर्की थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह मई  2022 से कूंहर सैक्शन में बतौर कनिष्ट अभियन्ता तैनात है तथा हरथू बैरटी लाईन इसके अधिकार क्षेत्र मे पड़ती है।

पिछले कल हरथू से शिकायत प्राप्त हुई कि उनके गांव में लाईट चली गई है जिस पर इसने टी-मेट जितेन्द्र को हरथू भेजा जिसने वहां जाकर देखा कि हरथू बैरटी के पास जंगल में बिजली की चलती लाईन काटकर चोरी हो गई है जिस पर उसने इसे सूचित किया तथा इसने फोन द्वारा पुलिस को सूचित किया । जिस पर यह, टी-मेट जितेन्द्र कुमार, टी-मेट कुलवंत सिंह के साथ मौका के लिये ।

इलाके में घूमने लगा तो हरथू गांव के नीचे करीब 150 मीटर दूरी पर सुनसान जगह पर एक मोटर साईकिल न0 HP11A-7266 खड़ी मिली जिस पर एक हैलमेट लटका था। यह सभी  जंगल में चोरों की तलाश मे चले गये तो मौका से करीब 200 मीटर नीचे नाले में तीन युवक जो इनकी चोरी की हुई तार के कट पीस बना रहे थे । तथा इन्हे आता देख एकदम से जंगल में भाग गये तथा कुछ तारे वहीं छोड़ गये । पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । डीएसपी प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि की है ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page