विजिलेंस की टीम ने सब इंस्पेक्टर को ₹ 50 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा..क्या है पूरा मामला,पढ़े पूरी खबर ।

ब्युरो//दैनिक हिमाचल न्यूज़:- शिमला,हिमाचल पुलिस के सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को ₹50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।विजिलेंस की टीम ने थाना में घुसकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंडी ज़िला के सुंदरनगर उपमंडल के रहने वाले आरोपी 56 वर्षीय सब इंस्पेक्टर कृष्ण लाल को अदालत में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक आरोपी सब इंस्पेक्टर की तैनाती सदर थाना शिमला में है। आरोपी सब इंस्पेक्टर ने एक क्रिमिनल केस के इन्वेस्टिगेशन अधिकारी के तौर पर रिश्वत की मांग की थी।


बता दें कि शिकायतकर्ता महिला के भाई को आपराधिक मामले से बचाने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। आरोपी द्वारा गिरफ्तारी को भी टाला जा रहा था। बड़ी बात यह है कि स्टेट विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सदर पुलिस थाना के आइओ (IO) रूम में दबिश देकर पुलिस अधिकारी को काबू किया है। संभावना जताई जा रही है कि विजिलेंस द्वारा आरोपी सब इंस्पेक्टर की चल व अचल संपत्ति के अलावा बैंक खातों को भी खंगाला जा सकता है।

वही विजिलेंस की पुलिस अधीक्षक अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच जारी है। 24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page