महिला मंडल बातल की महिलाओं ने रोपित किए 200 पौंधे ।

राकेश कुमार,डीएचएन नेटवर्क(अर्की)

स्वच्छ हिमाचल अभियान के तहत इन दिनों स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत बातल में महिला मंडल बातल द्वारा पौधारोपण व स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

जिसकी अध्यक्षता महिला मंडल प्रधान निर्मला देवी ने की । वहीं वार्ड सदस्य ममता शर्मा,सुनीता व राकेश शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे । पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व युवकों ने शमशान घाट की ओर जाने वाले रास्ते के साथ व डोबा आश्रम के समीप विभिन्न प्रजातियों के करीब 200 पौधें रोपित किए । जिनमें मुख्यत आंवला,बेडा, हरड, बांस सहित अन्य प्रजातियों के पौधे थे । महिला मंडल बातल की प्रधान निर्मला शर्मा ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते महिला मंडल बातल ने पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया । जिसमें उन्होने दो सौ पौधे रोपित किए ।

इस मौके पर स्थानीय लोगो व युवक मंडलों के सदस्यों का सहयोग रहे । उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बरसात के मौसम से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को शुद्ध हवा मिल सके । इस दौरान महिला मंडल के सदस्यों ने सफाई अभियान में भी भाग लिया । इस मौके पर संतोष भार्गव,मुकेश,अरुण सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page