आशीष,राजेश गुप्ता:-दाड़लाघाट, दैनिक हिमाचल न्यूज़/ब्यूरो
अर्की विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उप चुनाव से पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दौरा होने के संकेत है।जिसको लेकर लोगों द्वारा कई घोषणाएं होने की उम्मीद है।इसी को देखते हुए अर्की विधानसभा क्षेत्र की करीब 32 पंचायतों के केन्द्र बिन्दु दाड़लाघाट में नए विकासखंड को खोलने की मांग जोर पकड़ने लगी है।इन पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधियों व लोगों का कहना है कि अगर दाड़लाघाट में विकासखंड खुलता है तो उन्हें कुनिहार विकासखंड में आने जाने वाले समय से बचत होगी वहीं नजदीक होने से काम भी जल्द होंगे।पंचायत समिति अध्यक्ष सोमा कौंडल,पूर्व बीडीसी उपाध्यक्ष जगदीश ठाकुर,पंचायत प्रधान बागा सुरेन्द्रा,पारनु प्रधान केशवराम,चाखड़ प्रधान गुरदेई,सन्याडी मोड़ प्रधान शंकरलाल का कहना है कि दाड़लाघाट के आसपास करीब 32 पंचायतें आती है।जिनमें से मांगल,बेरल,बागा व सारमा सहित अन्य ऐसी पंचायतें है जो वर्तमान में अगर विकासखंड कुनिहार में पंचायत के कार्य से वहाँ जाती है तो पूरे दिन की भागदौड़ के बाद भी अगर काम न हो तो इन्हें निराशा हाथ लगती है।लोगों का कहना है दाड़लाघाट ही एक ऐसा उपयुक्त स्थान है जहाँ पर विकासखंड खुलने से लोगों को ज्यादा भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी।लोगों ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अर्की विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती है तो उनकी इस मांग को पूरा किया जाए ताकि लोगों को नए विकासखंड के बनने से पंचायत सम्बंधित कार्यो का निपटारा जल्द हो सके।