ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में प्रातः कालीन सभा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने 2019 में पुलवामा में शहीद हुए 45 जवानों के व अरुणाचल में हाल ही में शहीद हुए सात जवानों को याद किया तथा दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,राकेश कुमार,धनी राम,अमर सिंह वर्मा,नरेंद्र लाल,विनोद कुमार,नरेंद्र कुमार,धर्म दत्त,सुमन,अनिता कौंडल,सुरेन्द्र कुमार,मदन लाल शर्मा,प्रवीण कुमार,वीना,मुकेश कुमार,रेखा,विजय कुमार,जागृति,रेणुका,नीलम शुक्ला,सुषमा,किरण बाला,नीलम ठाकुर,मंजू,जितेंद्र चंदेल,रजनीश गर्ग व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।