हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से ग्राम पंचायत कोटलु,चंडी,कश्लोग में जागरूकता शिविर का किया आयोजन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से आईएचएम एजुकेशन सोसाइटी और ओम साईं सेवा समिति ने विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत कोटलु,चंडी,कश्लोग में जागरूकता शिविर का आयोजन किया।इस दौरान ग्राम पंचायत कोटलु में आयोजित इस शिविर में लगभग 140 लोगों ने,कश्लोग में 120 और चंडी पंचायत में 160 लोगो ने भाग लिया।इस मौके पर वहां उपस्थित लोगों को विवाह सहायता,शिक्षा सहायता,पेंशन सुविधा,विकलांगता पेंशन सुविधा,अंतिम संस्कार  सहायता,किसी की मृत्यु पर सहायता,बेटी के जन्म पर उपहार योजना,मानसिक रूप में मंद अपने बच्चे के लिए योजना,विधवा पेंशन योजना,हॉस्टल सुविधा योजना,मनरेगा कामगार व मुख्यमंत्री आवास योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी गई।हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड शिमला मे पंजीकरण कैसे करवाया जाये उसके बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि यह कैंप पूरे हिमाचल प्रदेश में करवाया जा रहे हैं जिनमें जिला सोलन की समस्त जनता से आग्रह है कि वह अपनी पंचायत में हो रहे कैंप में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले,ताकि विभाग द्वारा चलाईं जा रही लोकहित योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके,और लोग सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की सुविधाएं आसानी से प्राप्त कर सकें।ओम साईं सेवा समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने अंत में सभी पंचायत प्रधानों और गांव के लोगों का अभिनंदन करते हुए उनको इन सुविधाओं का लाभ उठाने का आवाहन किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटलु के प्रधान नर्वदा देवी,उप प्रधान अगरू राम,पंचायत सचिव विनोद कुमार,ॐ साई समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह,खूब राम,गुरुदेव सिंह राणा व कामगार कल्याण बोर्ड के कोऑर्डिनेटर अजैब सिंह नायर सहित कोटलु,चंडी,कश्लोग के प्रधान व अन्य पंचायत सदस्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page