ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) ग्राम पंचायत बागा करोग में पुलवामा हमले में हुए शहीद जवानों को याद किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई।अध्यक्ष मांगल पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं ब्लॉक कांग्रेस अर्की के मीडिया प्रभारी चौहान कृष्णा ने कहा कि आज के दिन 2019 में पुलवामा में शहीद हुए देश के बहादुर जवानों व अरुणाचल में हाल ही ने शहीद हुए सात जवानों को आज बागा करोग में श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर पंचायत प्रधान बागा करोग सुरेंद्रा पंवर,लाला राम,लाल मन,राजकुमार, रूपलाल,चौहान कृष्णा सहित अन्य मौजूद रहे।