एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-विदेश मंत्री सुब्रहमण्यम जयशंकर तीन दिन की आधिकारिक यात्रा पर आज फिलीपींस जा रहे हैं।डॉक्टर जयशंकर वहां के विदेश मंत्री तियोदोरो लोआक्सिन जूनियर के साथ बैठक करेंगे।इस दौरान वे नवंबर 2020 में द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की ऑनलाइन बैठक के बाद से आपसी संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे तथा आपसी हित के क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।जयशंकर मनीला में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।