ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत तेज रफ्तार व गलत दिशा में टक्कर मारने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार सुपुत्र हेम सिंह,निवासी टोहर जाजर,जिला मण्डी अपने परिवार के साथ शिमला से अपनी बहन की शादी से वापिस आ रहा था,जब खाना खाने के लिए भराड़ीघाट रुके तो बिलासपुर की तरफ से गाड़ी नंबर एचपी-11-ए-1318 ने बड़ी तेज रफ्तारी व गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी ओर उपरोक्त गाड़ी चालक इसे टक्कर मार कर मौका सें भाग गया।शिकायतकर्ता को उपरोक्त टक्कर से बांई टांग तथा शरीर में कुछ घुम चोटें आई है।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 279,337 की आईपीसी धारा व 187 के तहत मोटर व्हीकल एक्ट में मामला दर्ज किया है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।