ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज एवम हिमाचल पेंशनर्ज सयुक्त समन्वय समिति ने प्रदेश के पैशनरो को नए वेतमान 1 जनवरी 2016 से दिये जाने तथा 31% अतिरिक्त मंहगाई राहत दीये जाने के लिये महा संघ के अध्य्क्ष ब्रम्हा नंद संयोजक इन्दर पाल शर्मा,डीके सोनी,प्रेम ब्यास,केसी शर्मा,प्रेम सिंह भरमोरिया,गोपाल दास वर्मा,हिमत राम शर्मा,हरिओम,अशोक पुरोहित,सुभाष पठानिया सहित अन्य पदाधिकारियो ने इस के लिये मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।प्रेस को जारी बयान में संयोजक इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 1 लाख 75 हजार पैशनरो को इस का लाभ मिलेगा।मुख्यमंत्री व मुख सचिव ने संघ को 4 जनवरी को फरवरी में इसे जारी किए जाने को कहा था।।शर्मा ने कहा कि संघ को पूर्ण आशा है कि सरकार संघ द्वारा दी गई अन्य प्रमुख मागो को भी शीघ्र पूरा करेगी।सरकार कर्मचारियों व पैशनरो तथा अन्य सभी वर्गों की हितेषी है।