एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-केन्द्र ने पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए चार वर्षों में 26 हजार 2 सौ 75 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय को मंजूरी दी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गृह मंत्रालय विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों की कार्य प्रणाली में सुधार की पहल कर रहा है।इस योजना के अंतर्गत आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आधुनिक तकनीक अपनाने, नशीले पदार्थों पर नियंत्रण के लिए राज्यों की सहायता और देश में एक मजबूत विधि विज्ञान प्रणाली विकसित करके अपराध न्याय प्रणाली को मजबूत करने के लिए प्रावधान किया गया है। राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण की योजना में 4 हजार आठ सौ 46 करोड़ रुपये का केंद्रीय परिव्यय शामिल है।जम्मू-कश्मीर, उग्रवाद प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों और वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के लिए 18 हजार आठ सौ 39 करोड़ रुपये का केंद्रीय परिव्यय निर्धारित किया गया है।