एजेंसी,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-आज विश्व रेडियो दिवस है। वर्ष 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने यह दिवस मनाए जाने की उद्घोषणा की थी और वर्ष 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसे अंतर्राष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दी।इस वर्ष विश्व रेडियो दिवस की थीम है- रेडियो और भरोसा। रॉयटर्स के हाल के सर्वेक्षण में आकाशवाणी, अपने दायित्व के अनुरूप, प्रसारण के शीर्ष विश्वसनीय ब्रांड के रूप में उभरा है।