दाड़लाघाट
दाड़लाघाट पुलिस थाना के अंतर्गत अवैध शराब ले जाने का मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार
दाड़लाघाट थाना प्रभारी कर्मचारियों सहित गश्त व यातायात चैकिंग हेतू दिन के समय गांव टूयरू से करीब एक किलोमीटर आगे यातायात चैकिंग कर रहे थे तो धुन्दन (टूयरू) की तरफ एक गाड़ी न0 एचपी 63 बी 4405 टाटा सूमो आई जिसे चैकिंग के लिए रोका गया । गाडी चालक से नाम व पता पछने पर अपना नाम प्रकाश चन्द पुत्र मस्तराम गांव घरटूरी डा. धुन्दन तह. अर्की जिला सोलन हि.प्र. बतलाया । पूछताछ के दौरान गाड़ी चालक प्रकाश चन्द घबरा गया और अपनी गाड़ी की डिक्की की तरफ देखने लगा । उपरोक्त गाड़ी की डिक्की को सन्देह के आधार पर चैक किया गया तो डिक्की के अन्दर दो गत्ता पेटियां रखी थी । उपरोक्त दोनों गत्ता पेट्टियो को खोल कर चैक किया गया तो दोनों गत्ता पेटियो से कुल 24 बोतलें शराब देसी मार्का हिमाचल न.1 संतरा प्रत्येक बोतल 750 मि. ली. बरामद हुई । गाड़ी चालक प्रकाश चन्द से अपनी गाड़ी में इस प्रकार से शराब को ले जाने बारे लाईसेन्स/परमिट पेश न कर सका । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग धारा 39(1)(ऐ) में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । डीएसपी प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है ।