दाड़लाघाट: सब उपमंडल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला सेरा में स्कूल प्रबंधन समिति की आम सभा का आयोजन किया गया।आम सभा सचिव बृजलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।आम सहमति से धर्मपाल ठाकुर को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया।प्रबंधक समिति में मंजू कुमारी,नीलम,अमरावती,भावना तथा यशपाल को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।
नवनिर्वाचित प्रधान धर्मपाल ठाकुर ने नव कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वप्रथम कार्यकारिणी का दायित्व स्कूल की विकासात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देना और विशेषकर बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता पर अधिक ध्यान देना होगा।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई का बहुत नुकसान हुआ है।इसलिए उस कमी को दूर करने के लिए अभिभावकों तथा अध्यापकों में सामंजस्य स्थापित करने की बेहद जरूरत है।उन्होंने कहा यह कार्यकारिणी 3 वर्ष तक अपना कार्य बखूबी करेगी।विद्यालय के प्रभारी अध्यापक बृजलाल शर्मा,हीरा देवी तथा सुमन महाजन ने नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी।