दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा और भूस्खलन की घटनाओं को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदेशभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल व कॉलेज (डीआईईटी सहित) 7 सितम्बर 2025 तक बंद रहेंगे।

शिक्षा सचिव राकेश कंवर, आईएएस द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि बीते कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, पेड़ गिरने, सड़क अवरुद्ध होने, बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ सार्वजनिक ढांचे को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है, ऐसे में छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश के अनुसार, इस अवधि में शिक्षकों और प्रशासनिक कर्मचारियों को भी विद्यालय व महाविद्यालय आने से छूट दी गई है। हालांकि, संबंधित संस्थानों के प्रधानाचार्य, हेड मास्टर और प्रमुख यह सुनिश्चित करेंगे कि जहाँ संभव हो, वहाँ ऑनलाइन कक्षाएँ संचालित की जाएँ।

सरकार ने यह भी निर्देश दिए हैं कि संस्थानाध्यक्ष विद्यालय/कॉलेज की चल-अचल संपत्तियों और अभिलेखों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें। यदि किसी स्थान पर भवन या अन्य परिसंपत्तियों को नुकसान पहुँचने की आशंका हो, तो तत्काल सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएँ।

सभी उपायुक्तों, निदेशकों और उपनिदेशकों को आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

