दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो
पुलिस थाना कुनिहार ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2.784 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त 2025 को थाना कुनिहार की पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान सूचना मिली कि बडौर घाटी के समीप सुनसान जगह पर एक आल्टो कार खड़ी है, जिसमें भारी मात्रा में चरस छिपाई गई है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाशी ली। जांच के दौरान कार के डैशबोर्ड से 2.784 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

वाहन की जांच पड़ताल करने पर उसका पंजीकरण शिव दयाल , निवासी गांव काशन, डाकघर सयांज, जिला मंडी के नाम पर पाया गया। पूछताछ में शिव दयाल ने बताया कि उसकी गाड़ी को गांव का ही एक व्यक्ति मांगकर ले गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात तेज की।

तलाश के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान कर 2 सितम्बर 2025 को उसे शिव गुफा कुनिहार के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान लितेश कुमार निवासी गांव कासन, डाकघर सैंज,जिला मंडी (उम्र 22 वर्ष) के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि 29 अगस्त को आरोपी चरस की खेप लेकर मंडी से सोलन की ओर आ रहा था। कुनिहार के समीप पुलिस की गाड़ी देखकर वह कार को सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए आसपास के जंगलों में छिपा रहा।

पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच कर रही है। गिरफ्तार युवक को 3 सितम्बर को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

