दैनिक हिमाचल न्यूज़- हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी वर्षा, भूस्खलन और जानमाल के नुकसान को देखते हुए हिमाचल कल्याण सभा (पंजी.), दिल्ली ने सहायता राशि का चेक हिमाचल प्रदेश राहत कोष में सौंपा। यह चेक हिमाचल भवन, मंडी हाउस, नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर अजय कुमार यादव के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष को दिया गया।

इस अवसर पर डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर मयंक शर्मा सहित सभा के पदाधिकारी के.एम.लाल, सुरजीत चंदेल, बक्शी राम, शीशराम पाल, राजेंद्र ठाकुर और प्रेम चंद उपस्थित रहे।

रेजिडेंट कमिश्नर को हिमाचल कल्याण सभा (पंजी.) के कार्यकलापों की जानकारी दी गई। सभा 1972 से लगातार दिल्ली में हिमाचली समाज की सेवा में सक्रिय है। सभा के प्रधान राकेश शर्मा ने बताया कि सभा का वार्षिक उत्सव (हिमाचल मेला) व हिमाचली धाम (भंडारा) 23 नवंबर 2025 को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर रेजिडेंट कमिश्नर और डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर को समारोह में आमंत्रित किया गया। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और सांसदों को भी विशेष आमंत्रण भेजा जाएगा।



