ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक बाड़ादेव स्थल बाड़ीधार में बाड़ादेव पांच पांडव मंदिर समिति 23 जनवरी 2022 रविवार को एक बैठक का आयोजन कर रही है।यह बैठक मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्राप्त करने व कमेटी के समक्ष आ रही अन्य दिक्कतों के समाधान करने हेतु आहूत की है।जानकारी के अनुसार इस कमेटी के प्रधान जीतराम ठाकुर ने इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों को उपस्थित होने के लिए अनुरोध किया है।समिति के प्रधान ने कहा है की इस बैठक में मंदिर निर्माण में आ रही दिक्कतों के बारे में चर्चा की जाएगी और उन समस्याओं का समाधान भी खोजा जाएगा।उन्होंने आगे कहा कि बाड़ी धार में निर्माणाधीन मंदिर के आगामी कार्य बारे में भी रूपरेखा तैयार की जाएगी।उन्होंने बैठक में उपस्थित होने वाले सभी सदस्यों को हिदायत भी दी है कि वे कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए बैठक में शामिल हो और सभी मास्क पहनकर तथा सामाजिक दूरी बनाकर इस बैठक में शामिल हो कर बैठक को सफल बनाएं।