ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- उपमंडल अर्की के अंतर्गत संघोई में चल रही संघोई प्रीमियर लीग का फाइनल मैच संघोई पंचायत के खेल मैदान में महिंद्रा फाइनेंसर और च्यान्डा टीम के बीच खेला गया! इसमें महिंद्रा फाइनेंसर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन बनाए! महिंद्रा फाइनेंसर की ओर से रोहन ने शानदार ने 116 रन बनाए । लक्ष्य का पीछा करते हुए च्यान्डा टीम 113 पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार महिंद्रा फाइनेंसर ने इस टूर्नामेंट में विजय हासिल की।
महिंद्रा फाइनेंसर का पहले दिन से ही शानदार प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में रहा। यह टूर्नामेंट एक जनवरी से लेकर 21 जनवरी तक चला तथा इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया! इस टूर्नामेंट में विनर टीम को 11000 प्राइज रखा गया था! समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंबुजा कंपनी से प्रवीण रहे। उन्होंने अपने सम्बोधन में युवाओं को खेल में रुचि दिखाने के लिए प्रेरित किया।