
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट भारतीय स्टेट बैंक नवगांव का एटीएम पिछले 20 दिनों से बंद रहने के बाद बुधवार को दैनिक हिमाचल न्यूज़ में खबर लगने के बाद एटीएम की सुविधा शुरू हो गयी है।गौर रहे कि पिछले 20 दिनों से बंद पड़े एटीएम की सुविधा बैंक के ग्राहकों के साथ स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।लेकिन वीरवार को दैनिक हिमाचल न्यूज़ ने एसबीआई के बंद पड़े एटीएम की समस्या को प्रमुखता से उठाया था,जिसे वीरवार को चालू कर दिया है।स्थानीय लोगों में पंचायत प्रधान नवगांव कृष्ण देव गौतम,उपप्रधान नवगांव चुनी लाल,सतीश कुमार,जयदेव,महेन्द्र कुमार,रवि कुमार,हरीश शुक्ला,सुमन प्रकाश,रामलाल,नितेश,नीम चंद सहित अन्य ग्रामीणों के अनुसार इस एटीएम के बंद होने से स्थानीय लोगों, व्यापारियों,छात्रों,राहगीरों ओर यात्रियों को इस एटीएम के होने से सुविधा रहती थी,लेकिन पिछले दिनों से बंद पड़े एटीएम पर बैंक प्रबंधन द्वारा कोई गौर नहीं किया जा रहा था।लेकिन खबर लगने के बाद बैंक प्रशासन हरकत में आया व एटीएम को शुरू कर दिया गया।
