अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ दाड़लाघाट का एक प्रतिनिधिमंडल नायब तहसीलदार दाड़लाघाट से मिला,सौपा ज्ञापन।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट   न्यूनतम पेंशन को 1000 से बढ़ाकर 5000 किए जाने के संबंध में अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ सम्बंधित भारतीय मजदूर संघ दाड़लाघाट का एक  प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर महासंघ के उप महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में नायब तहसीलदार दाड़लाघाट से मिला।इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक ज्ञापन उपतहसील कार्यालय के वरिष्ठ  सहायक राजेंद्र सिंह ठाकुर को सौपा।ज्ञापन के माध्यम से कहा कि ईपीएफओ के तहत ईपीएस 95 योजना के अंर्तगत आने वाले पेंशनभोगियों को बहुत कम पेंशन के रूप में प्राप्त हो रही है।उच्च बाजार दरों को दृष्टिगत रखते हुए अत्यल्प पेंशन राशि प्राप्त होने के कारण पेंशनभोगियों को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य मांगो में मौजूदा न्यूनतम पेंशन को 1000 प्रतिमाह से बढ़ाकर 5000 प्रतिमाह किया जाना,मुद्रास्फीति की दर को दृष्टिगत रखते हुए सन 2014 में तय की गई न्यूनतम पेंशन राशि 1000 प्रतिमाह को सन 2022 में तुलना करने से यह पेंशन राशि न्यूनतम ₹5000 प्रतिमाह होती है।यहां तक कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को बहुत कम मासिक प्रीमियम का योगदान करके पेंशन के रूप में 3000 प्रति माह का आश्वासन दिया जा सकता है,लेकिन ईपीएफ95 योजना में 541 प्रति माह का भुगतान करने वाले कर्मचारियों को भी औसतन 800 से 2500 रुपये मिलते हैं।बढ़ती हुई महंगाई को दृष्टिगत रखते हुए ईपीएस95 पेंशन को मूल्य सूचकांक की लागत से जोड़ा जाना चाहिए।भारतीय मजदूर संघ पुरजोर मांग करता है कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के अंतिम आहरित वेतन का 50% पेंशन राशि प्रदान की जाए।ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि बीएमएस की मुख्य मांग ईपीएफ95 पेंशन,65 लाख लाभार्थियों से जुड़े संगठित क्षेत्र में ईपीएस95 पेंशन एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।कोविड-19 दिनों के दौरान भी जिन्होंने पूरे समय काम किया है,उन्हें केवल 1000 की न्यूनतम पेंशन की एक मामूली राशि मिली है,यह निराश्रित पेंशन से कम है,इसलिए ईपीएस पेंशन को बढ़ाकर 5000 किया जाना चाहिए।जबकि आयुष्मान भारतीय चिकित्सा योजना का विस्तार ईपीएस95 पेंशनभोगियों  तक किया जाना चाहिए।ईपीएस95 में न्यूनतम पेंशन में कोई भी बढ़ोतरी सभी 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए एक सार्वभौमिक बढ़ोतरी होनी।इन सभी मांगो के लिए अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ दाड़लाघाट ने पूर्ण विश्वास जताया है कि भारतीय मजदूर संघ की उपरोक्त मांगों पर सकारात्मक रूप अपनाकर निर्णय कर उन्हें पूर्ण किया जाएगा।इस अवसर पर अखिल भारतीय सीमेंट मजदूर महासंघ के उप महामंत्री ओमप्रकाश शर्मा,रुवेश कुमार,नरेश कुमार,राकेश महाजन सहित अन्य उपस्थित रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page