ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिमला के राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), चौड़ा मैदान में मंगलवार को भव्य फेयरवेल समारोह ‘करवां ऐ यादें’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गोपाल चौहान रहे, जिन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में मिस्टर फेयरवेल का खिताब ऋषभ (BSc) और मिस फेयरवेल का ताज आस्था औक्टा (BCom) को मिला। पहले रनर-अप मोहित और नेहा रहे, जबकि दूसरे रनर-अप अरश और स्नेहा बने। इसके अलावा, वायु ने मिस विवेशियस, शौर्य ने मिस्टर डैपर, गुंजन ने मिस ब्यूटीफुल स्माइल और सुमित ने मिस्टर कॉन्फिडेंट का खिताब जीता।
44 छात्रों (22 लड़के और 22 लड़कियां) ने मॉडलिंग, डांस, सिंगिंग और नाटी जैसी प्रस्तुतियों में भाग लिया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूजा दुल्टा, डॉ. देवेंद्र, श्रेय नेगी और विभा नेगी शामिल रहे।

कार्यक्रम का मंच संचालन नवीन, हर्षिता, श्रेया और अक्षत ने किया। आयोजन समिति के डॉ. पी.डी. कौशल, डॉ. राकेश शर्मा, प्रो. राज लक्ष्मी नेगी, डॉ. मृणालिनी भारद्वाज, डॉ. शिल्पा चौहान, डॉ. जितेंद्र वर्मा, प्रो. मिताली धरेउला सहित अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पीटीए अध्यक्ष नरेश वर्मा और उपाध्यक्ष कमल लोहिया भी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

