ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- अंबुजा सीमेंट कर्मचारी संघ (सम्बद्ध भारतीय मज़दूर संघ)के अध्यक्ष सुरेश कुमार की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भेजा।

सुरेश कुमार ने जानकरी देते हुए कहा कि भारत सरकार द्वारा बजट एक फरवरी को प्रस्तुत किया गया उसमें कर्मचारियों की अनदेखी हुई है। जिसको लेकर गुवाहाटी में आयोजित भारतीय मजदूर संघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति की बैठक में चर्चा की गई थी। उन्होने कहा कि संघ सरकार से मांग करते है कि ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 5 हज़ार रुपये तत्काल दी जाए और अंतिम दौर पर वेतन का 50 प्रतिशत व मंहगाई राहत पेंशन का भुगतान किया जाए। ईपीएस की वेतन सीमा 15 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 30 हज़ार रुपए और ईइसआईसी की वेतन सीमा 21 हज़ार रुपए से बढ़ाकर 42 हज़ार रुपए की जाए।

सार्वजनिक संपति की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। बीमा में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाई जाए। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन व सामाजिक सुरक्षा दी जाए। इसके अलावा अंसगठित क्षेत्र हेतु पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जाए। इस मौके पर नरेश कुमार भुवनेश्वर दीपचंद गोविंदराम चरणजीत रोशन लाल बलवंत कुमार रुपेश कुमार शेर सिंह बलवंत कुमार रूपलाल नरेंद्र कुमार और विनोद कुमार लाभचंद और राकेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।



