
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,वन मंडल कुनिहार के वन परिक्षेत्र दाड़लाघाट की 10 बीट के लिए वन मित्रो को नियुक्ति पत्र दिए गए।

वन परिक्षेत्र अधिकारी दाड़लाघाट सुदर्शन सिंह ओर वन खंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि वन मित्र के लिए 429 अभ्यर्थियों के आवेदन जमा हुए,जिनमे से शारीरिक परीक्षण में 357 अभ्यार्थी उपस्थित रहे जिसमे से 285 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षण को उत्तीर्ण कर पाए। इन अभ्यर्थियों में से 10 अभ्यार्थी का चयन हुआ है।






