
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) एवं अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा अपना वार्षिक समारोह 21 और 22 मार्च को आयोजित किया जा रहा है जिसमें हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय देवताओं की जात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस जात्रा में विधायक अर्की संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।

जिला सोलन ट्रांसपोर्टर ट्रक ऑपरेटर कोऑपरेटिव सोसाइटी दाड़लाघाट (एसडीटीओ) के प्रधान जयदेव कौंडल व अर्की तहसील ट्रक ऑपरेटर यूनियन दाडलाघाट के प्रधान ऋषि देव शर्मा ने कहा कि यह भव्य एवं धार्मिक आस्था से सजा कार्यक्रम ट्रांसपोर्टर्ज के सहयोग से कई वर्षो से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभा के वार्षिक उत्सव में इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 11 देव अपनी भव्य पालकियों में विराजमान होकर इस देव मिलन के आयोजन में समस्त ट्रांसपोर्टर्ज तथा स्थानीय श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में विधायक अर्की संजय अवस्थी भी देवजात्रा में शरीक होकर देवार्चन करेंगे तथा देवाशीष प्राप्त करने मौजूद रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर देव नृत्य का आनंद लेकर देवताओं का आर्शीवाद व देव प्रसाद लेकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।







