
आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पंचायत रौडी के डवारु धार से श्री मढोड देवता हर वर्ष की तरह लोगों की मन्नतें पूर्ण होने पर उन्हें आशीर्वाद देने उनके घर पर रथ यात्राएं (जात्राएं) 19 मार्च
से लाव लश्कर के साथ शुरू होगी। श्री मंढोड़देव का प्रवास डेढ़ महीने तक लोगों के घरों में उनकी मन्नतें पूर्ण करने व आशीर्वाद हेतु होता है यह देव यात्रा मार्च महीने से शुरू होकर 30 अप्रैल तक रहेगी।

श्री मढोड़ देवता के कारिंदे अपने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार सोलन,शिमला,बिलासपुर सहित मंडी में अपने देव की जात्रा करेंगे। श्री मढोड देव कमेटी के अध्यक्ष बाबू राम शर्मा,प्रधान प्रेम लाल ठाकुर ओर सचिव नीम चंद शर्मा ने बताया कि डवारु धार में देवता का भव्य मंदिर बनाया गया है,हर वर्ष मार्च में देवता की यात्रा शुरू होकर शिमला,सोलन,अर्की,बिलासपुर से होकर लोगो की जो मन्नत होती है उनके घरों में जाकर यह उन्हें आशीर्वाद देते है और मन्नते पूरी करते हैं।

इस देवता के प्रति स्थानीय और बाहरी लोगों में अपार आस्था है श्रद्धालुओं का मानना है कि इस देव की यदि सच्चे मन से पुकार की जाए तत्क्षण ही पीड़ित व्यक्ति बड़ी से बड़ी बाधा को पार कर जाता है।







