ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की की ग्राम पंचायत धुंदन में हंस फाउंडेशन की मेडिकल मोबाइल यूनिट-2 द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मोबाइल मेडिकल यूनिट और उनकी विशेषज्ञ टीम ने ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराईं।

शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भाग सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई, जबकि डॉ. विक्रांत ने जनरल ओपीडी में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान लगभग 150 लोगों की आंखों की निःशुल्क जांच और रक्त परीक्षण किया गया। साथ ही अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए भी आवश्यक चिकित्सा परीक्षण और दवाएं वितरित की गईं।

ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला शर्मा, उपप्रधान मदन लाल शर्मा और उनकी पूरी पंचायत टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने हंस फाउंडेशन की टीम का आभार जताया और आयोजन में पूरा सहयोग दिया।

इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राजिंदर चावला और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी आशीष कुमार उपस्थित रहे। उनके साथ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. भाग सिंह, नेत्र तकनीशियन शोभिक महाजन, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विक्रांत, फार्मासिस्ट प्रियंका शर्मा, चंद्र मोहन, लैब तकनीशियन रजनीश, विकास रावत, पायलट मंजीत कुमार और कृष्ण चंद भी शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे।

ग्राम पंचायत धुंदन में आयोजित इस शिविर से ग्रामीणों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिलीं, जिससे लोगों में हंस फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।


