ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार अर्की वन परिक्षेत्र में वन मित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्की वन क्षेत्र में 11 वन मित्रों को नियुक्ति पत्र जारी किए गए हैं, जिसमें लड़कियों ने विशेष बढ़त हासिल की है। उन्होंने बताया कि अर्की वन परिक्षेत्र में कुल तीन ब्लॉक हैं, जिनमें जयनगर बीट से 5, अर्की बीट से 4 और पिपलुघाट बीट से 2 वन मित्रों को नियुक्त किया गया है।

इस अवसर पर वन परिक्षेत्र अधिकारी किशोरी भारद्वाज ने सभी वन मित्रों को बधाई दी और कहा कि वन संरक्षण की दिशा में इनकी भूमिका अहम होगी। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नियुक्त वन मित्रों को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान रहने और वन संरक्षण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।

अर्की रेंज ऑफिस में आयोजित इस कार्यक्रम में वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। इस दौरान नियुक्ति पत्र पाने वाले वन मित्रों में खासा उत्साह देखने को मिला। विभाग ने आशा जताई कि यह पहल वन संरक्षण और संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।


