ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की-शालाघाट मार्ग से गाहर वाया घोड़नो, चम्यावल-डूडाना संपर्क सड़क मार्ग को प्रशासन ने बहाल कर दिया है, जिससे अब दो पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा।

ग्राम पंचायत चम्यावल के पूर्व प्रधान परमिंदर ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि करीब सात वर्ष पूर्व इस संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। इस सड़क के निर्माण में विधायक निधि, बीडीसी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत के विभिन्न मदों से धनराशि खर्च की गई थी। लाखों रुपये की लागत से बने इस मार्ग से दो पंचायतों के दर्जनों ग्रामीणों को लाभ मिल रहा था।

उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क मार्ग के जीरो पॉइंट पर आपत्ति जाहिर की गई थी, जिसके बाद मामला न्यायालय तक पहुंचा। माननीय न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद निर्णय ग्रामवासियों के पक्ष में आया, जिसके बाद सोमवार को स्थानीय प्रशासन ने सड़क मार्ग खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
संपर्क मार्ग बहाल होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी और ग्रामीण विकास को भी गति मिलेगी।



