दैनिक हिमाचल न्यूज
प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार सुबह बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चिल्ली गांव के पास यह हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए।

हादसा उस समय हुआ जब ट्रेवलर का चालक झपकी लेने से वाहन से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रेवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में कांगड़ा जिले की निर्मला उर्फ गुड्डी (60) और बैजनाथ प्रेस क्लब के सदस्य सुरेंद्र राणा (50) की मौत हो गई।
घायलों में कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों में सुदर्शन (62), विपुल शर्मा (45), जीवना देवी (50), सुदेश कुमारी (60), सुनील कुमारी (65), कुसुम लता (56), चंदी (60), अंजूबाला (50), अंजना कुमारी (43), रक्षा देवी (55), शीलारानी (68) और तंबो देवी (65) शामिल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में प्राथमिक उपचार के बाद उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। सीओ राजकुमार पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक की झपकी आना पाया गया है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सूचित किया और घायलों की हरसंभव सहायता की जा रही है।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की यह यात्रा दुखद हादसे में बदल गई, जिससे परिवारों में शोक की लहर है। सभी की कामना है कि घायलों का जल्द ठीक हो।(खबर सोशल मीडिया से मिली जानकारी के आधार पर बनाई गई है)


