ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- कुनिहार क्षेत्र में शटरिंग प्लेटों की चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता हाश्मदीन, निवासी जाडली, डाकघर पटटा बरौरी, तहसील व जिला सोलन, ने 19 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने मकान के साथ डंगा लगवा रहे थे, जहां उन्होंने 18 दिसंबर 2024 को 9 लोहे की शटरिंग प्लेटें लगाई थीं। 19 दिसंबर 2024 की सुबह जब वह मौके पर पहुंचे तो प्लेटें गायब थीं। इनकी कीमत लगभग 22,000 रुपये आंकी गई।

मामले की जांच के दौरान पुलिस ने 7 फरवरी 2025 को एक आरोपी राकेश उर्फ बंटू (25 वर्ष), निवासी गांव सुणी जघाणा, डाकघर डुमैहर, तहसील अर्की, जिला सोलन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि इस चोरी में दो अन्य लोग भी शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने 8 फरवरी 2025 को अमन (32 वर्ष), निवासी गांव सुणी जघाणा, डाकघर डुमैहर, तहसील अर्की, जिला सोलन और भानू (33 वर्ष), निवासी गांव हाटकोट, डाकघर कुनिहार, तहसील अर्की, जिला सोलन को भी गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि राकेश उर्फ बंटू और अमन पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। राकेश के खिलाफ सोलन जिले के विभिन्न थानों में चोरी और अन्य धाराओं के तहत पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें से दो कसौली थाना, एक-एक दाड़लाघाट, कंडाघाट और अर्की थाने में हैं। वहीं, अमन के खिलाफ पुलिस थाना सायरी में धारा 126(2), 352, 351 बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।

चोरी हुई शटरिंग प्लेटों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।


