ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल की खनलग पंचायत के टुकाना गांव में बीती रात चोरों ने एक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। अज्ञात चोरों ने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन सतर्कता के चलते वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके।

गांव के निवासी ईश्वर दास वर्मा ने बताया कि जब वह अपने घर में सो रहे थे, तभी करीब रात दो बजे चोर उनकी मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर उसे ले जाने की कोशिश कर रहे थे। चोरों ने बाइक के सेल्फ स्टार्ट की तारें काट दीं, हैंडल को नुकसान पहुंचाया और शीशा तोड़ दिया। तभी ईश्वर के छोटे भाई, जो देर रात घर लौट रहे थे, उन्होंने बाइक के पास संदिग्ध हलचल देखी। शक होने पर उन्होंने शोर मचाया, जिससे चोर घबरा गए और अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।

शोर सुनते ही गांव के अन्य लोग भी इकट्ठा हो गए और चोरों की तलाश की, लेकिन वे भागने में सफल रहे। घटना के बाद ईश्वर दास वर्मा ने पुलिस थाना अर्की को भी सूचना दी। ग्रामीणों ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से रात के समय क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लगाई जा सके। उनका कहना है कि यदि जल्द ही सुरक्षा के ठोस इंतजाम नहीं किए गए, तो चोरों के हौसले और बुलंद हो सकते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की, तो वे खुद ही चोरों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने पर मजबूर होंगे।






