ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत कोटली में प्रोबेशन पर तैनात आईपीएस अधिकारी कुमारी सूमाईला चौधरी का दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के साथ नशाखोरी, प्रवासियों की आवाजाही और चोरी जैसी गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में ग्राम पंचायत प्रधान यशपाल कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शर्मा, वॉर्ड सदस्य जगदीश ठाकुर, सावित्री, बृज लाल, सुरेन्द्र ठाकुर, विनोद और हरदेई सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। चर्चा के दौरान पंचायत प्रतिनिधियों ने इन समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।

आईपीएस अधिकारी सूमाईला चौधरी ने कहा कि पंचायत क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए स्थानीय प्रशासन और जनता का सहयोग जरूरी है। उन्होंने नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।
ग्राम पंचायत कोटली में इस बैठक को क्षेत्र की सुरक्षा और विकास के लिए एक अहम पहल माना जा रहा है, जहां स्थानीय प्रशासन और नागरिकों ने मिलकर अपने क्षेत्र को नशामुक्त और सुरक्षित बनाने का संकल्प लिया।






