ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(अर्की) पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद करने को लेकर एक मामला दर्ज हुआ है ।मिली जानकारी के अनुसार जब 29 दिसम्बर की रात को पुलिस पावघाटी में नाकेबंदी पर थी तो एक व्यक्ति अचानक पुलिस की गाड़ी को देखकर पिपलुघाट की तरफ भागने लगा,जिसे पुलिस के कर्मचारियों द्वारा पकड़ लिया गया । पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम सौरभ ठाकुर पुत्र मेहरचन्द निवासी गांव नौणी डा0 दाडलाघाट तह0 अर्की जिला सोलन बतलाया। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी की तो उसके पास से 9.40 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद हुआ । डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।