ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट के समीप आज दोपहर को एक कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक का इलाज शिमला के आईजीएमसी में किया जा रहा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एचपी 11A-9035 कार चालक 54 वर्षीय परमानंद सुपुत्र लच्छीराम गांव करयालु डाकघर शालाघाट तहसील अर्की जब शालाघाट से अपने घर को जा रहा था तो उसके परिवार की ही 45 वर्षीय रीता देवी पत्नी गोपाल,गांव कडयाह,डाकघर शालाघाट,तहसील अर्की भी सवार थी । जैसे ही कार कडयाह सड़क मार्ग पर कडयाह से करीब एक किलोमीटर पीछे एक तीखे मोड़ पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई । जिसमें सवार महिला रीता देवी की मौत हो गई,जबकि परमानंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया गया है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।