ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुन्दन में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर का समापन हुआ।समापन समारोह में सेवानिवृत्त एसडीओ पीडब्ल्यूडी वीडी शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।स्कूल प्रबंधन समिति के निदेशक बीआर वर्मा ने मुख्य अतिथि को टोपी पहनाकर सम्मानित किया।प्रधानाचार्य भीमा वर्मा और स्कूल स्टाफ ने अन्य अथितियों का शॉल पहनाकर सम्मानित किया।पीटीए प्रधान कपिल देव व सदस्य पवन कुमार,यशोदा देवी,शीला देवी ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।एनएसएस सेवकों ने स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।एनएसएस प्रभारी हरेंद्र वर्मा व किरण शर्मा ने सात दिवसीय कैंप की रिपोर्ट पेश की।इस मौके प मुख्य अतिथि वीडी शर्मा ने कहा कि एनएसएस देश का सबसे बड़ा संगठन है,जो राष्ट्र के निर्माण की दिशा में कार्य कर रहा है।उन्होंने एनएसएस के स्वयंसेवकों से अपील की कि वह अपने जीवन पर्यंत समाज व राष्ट्र की सेवा के प्रति तत्पर रहें।उन्होंने कहा कि जीवन में सबसे महत्वपूर्ण है अनुशासन,इस प्रकार के शिविरों से जहां युवाओं में साथ काम करने की भावना जागृत होती है,वहीं शारीरिक श्रम करने से युवा स्वस्थ रहता है।कार्यक्रम के अंत में प्रवक्ता साक्षी कौंडल ने मुख्य अतिथि,एसएमसी सदस्यों,स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों व एनएसएस स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया।इस सात दिवसीय शिविर के दौरान शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद,सत्या देवी,नीलम कपिल सहित अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे।