ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) उपमंडल के अंर्तगत अम्बुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बाघल होटल दाड़लाघाट में किया गया।इस कार्यशाला में मुख्य रूप से विभिन्न पंचायतों से आए हुए किसानों ने कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की।इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बायो साइंस के विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र ठाकुर,क्रॉप निदेशक मोहन सिंह,प्रदेश बायो से एमएच शर्मा,कृषि विभाग से एसएमएस कुनिहार मनोज शर्मा व वन विभाग के आरओ किशोरी भारद्वाज ने किसानों को अपने-अपने विषय से संबंधित कृषि उपयोगी व विभिन्न तरह की जलवायु से संबंधित व खेती बाड़ी से संबंधित जानकारी प्रदान की।उन्होंने किसानों को उन्नत खेती करने के प्रकारों पर विस्तार पूर्वक बताया तो वहीं किस जलवायु में कौन सी खेती किसानों को लाभकारी होती है,इस बारे में भी किसानों को जानकारी प्रदान की।उन्होंने किसानों को जलवायु अनुरूप खेती करने के बारे में भी विस्तार से बताया।कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों ने बताया की ऐसी कार्यशाला आधुनिक कृषि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है।ऐसी कार्यशालाओं से ज्ञानार्जन कर किसान उन्नत खेती कर सकते हैं और अधिक धनार्जन कर सकते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम प्रबंधक एसीएफ अम्बुजा भूपेंद्र गांधी,उपप्रधान दाड़ला हेमराज,पंचायत सदस्य ललित गौतम,अनिल,रूप लाल,राजेंद्र,कमलेश सहित दाड़लाघाट, रौडी,बरायली,कोटलु,मांगू,संघोई,ग्याना,चंडी,शावग,दानोघाट,दसेरन,क्यारड,धुन्दन,हनुमान बड़ोग,सरयांज,पारनु सहित विभिन्न पंचायतों से आये किसानों ने भाग लिया।