ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़;-दाड़लाघाट राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर जी की अध्यक्षता आजादी का महोत्सव संविधान दिवस पर कोविड 19 की गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए सभा का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र सुरेन्द्र कुमार ने आजादी का महोत्सव संविधान दिवस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि आज पूरा देश आजादी का महोत्सव मना रहा है।आजादी का महोत्सव प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों के संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है।आजादी अपने आप में मन को प्रफुल्लित और उत्साहित करने वाला भाव है।संविधान हमारी उसी आजादी का एक लिखित दस्तावेज है जो हमारे लिए सारे अधिकारों की गारंटी देता है।उन्होंने कहा कि यदि संविधान ने हमें अधिकार दिए है तो हमारे लिए कर्तव्य भी निर्धारित किए है।संविधान हमें सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक न्याय प्रदान करता है।संविधान दिवस प्रथम बार 2015 में मनाया गया था।इसकी शुरुआत डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 125 वीं जयंती पर हुई थी।इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,नरेंद्र लाल,अमर सिंह वर्मा,जय प्रकाश मिश्रा,अनीता कौंडल,नरेंद्र कुमार,धनी राम,सुरेन्द्र कुमार,विनोद कुमार,राकेश कुमार,सुमन,नीलम,धर्म दत्त,पूनम,मंजू,अंजना,संतोष,प्रवीन,विजय कुमार,मुकेश,वीना,लता,सुषमा,किरण बाला,जितेंद्र चंदेल,रजनीश गर्ग तथा विद्यालय का अन्य समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।