ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट क्षेत्र में 108 एंबुलेंस में तैनात कर्मचारियों ने मंगलवार को एक महिला का सफलतापूर्वक प्रसव करवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह समय करीब 03:55 बजे 108 एंबुलेंस पर सूचना प्राप्त हुई कि धमोग (बरायली) की एक महिला मंजू देवी पत्नी हेमराज कुमार की तबीयत बहुत खराब है।महिला की तबीयत अधिक बिगडने पर एंबुलेंस में ही करवाया प्रसव,जिस पर दाड़लाघाट से 108 एंबुलेंस लेकर टेक्नीशियन जीवन और चालक राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और महिला की तबीयत अधिक खराब होने के कारण उच्च चिकित्सक डॉक्टर के साथ संपर्क करके उसे प्राथमिक उपचार दिया।लेकिन महिला की हालत में सुधार न होने पर उन्होंने महिला का प्रसव वाहन में ही करवाने का निर्णय लिया।जिसके बाद उसका सफलतापूर्वक प्रसव कराडाघाट के समीप में करवाया गया और महिला ने एक लड़की को जन्म दिया।प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है और समय रहते प्रसव होने में 108 एंबुलेंस कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई।प्रसव के बाद उन्हें एफआरयू अर्की में भर्ती करवाया गया है।