ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज
अर्की उपमंडल के जयनगर के समीप एक ट्रक के गहरी खाई में गिर जाने से चालक सहित ट्रक में सवार एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई । मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रक एचपी 64-2244 लोहारघाट से बिरोजा लेकर नाहन जा रहा था जिसे यशपाल पुत्र चमन लाल निवासी गाँव चलवाणा,डाकखाना लोहारघाट,तहसील रामशहर(26) चला रहा था । इसके साथ ही ट्रक में अन्य व्यक्ति जीतराम पुत्र सोहन लाल गाँव मलौण,डाकघर कोहू,तहसील रामशहर (27) बैठा हुआ था । ट्रक ज्यों ही जयनगर से करीब तीन किलोमीटर आगे अर्की की तरफ हुडु नाले के पास पहुंचा तो चालक के नियंत्रण खो देने के कारण यह गहरी खाई में करीब 150 फीट नीचे गिर गया ।
जिस कारण दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई । यह हादसा दोपहर करीब एक बजे का बताया जा रहा है ।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी प्रताप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है तथा दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे ।