ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट में आयोजित पाचकों यानी कुक कम हेल्परों की खंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता में पार्वती देवी ने पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने-अपने क्लस्टर से चयनित 6 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें पार्वती देवी राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट,महेंद्र सिंह राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंजल,ज्योति देवी राजकीय प्राथमिक पाठशाला धैणा,कामेश्वर दत्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा,बृजलाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनागुघाट, और नरेश कुमार राजकीय प्राथमिक पाठशाला बैमु शामिल थे।
प्रतियोगिता के परिणामों के अनुसार पार्वती देवी कुक कम हेल्पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट ने 187 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया,जबकि कुक कम हेल्पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलेरा कामेश्वर दत्त ने 179 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान हासिल किया। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बृजलाल पंवर और एसएमसी प्रधान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट दीपक गजपति और एसएमसी सदस्य राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट मदन लाल ठाकुर ने प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले पाचकों के साथ-साथ अन्य चारों प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया।
पाठशाला के मुख्याध्यापक कुलदीप सिंह चौहान ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताएं करवाने का उद्देश्य विद्यालय में विद्यार्थियों को शुद्ध स्वादिष्ट तथा पोषक तत्वों से भरपूर भोजन परोसने से है ताकि पाचकों में अच्छा भोजन पकाने की स्पर्धा जागृत हो। इस अवसर पर जयपाल एमडीएम प्रभारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट,वर्षा गुप्ता एमडीएम प्रभारी राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला दाड़लाघाट के अलावा कला ठाकुर प्रबंध प्रभारी के रूप में मौजूद रहे।