ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांगू में निजी संस्था की मेडिकल मोबाइल युनिट 3 अर्की द्वारा नशीली दवाओं की लत और मादक पदार्थों के सेवन पर जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों को नशीली दवाओं के सेवन से व्यक्ति,परिवार और समाज पर पड़ने वाले प्रभाव, इसे रोकने के तरीके और नशे की लत के शिकार मरीजों के लिए पुनर्वास केंद्रों के बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर मांगू की छात्राओं को 71 सैनिटरी किट और गवर्नमेंट हाई स्कूल पकोटी स्कूल में 15 सैनिटरी किट वितरित किए गए।